Since 1983

संघ का परिचय

आज संघटन को 42 साल समाजसेवा का व्रत लेकर हो गए। संगठन में नए-नए कार्यकर्ता जुड़ते चले गए—आज 384+ से अधिक सदस्यों का परिवार है। महिला एवं युवा शक्ति के सशक्त सहयोग से हर कार्यक्रम में ऊर्जा आई और समितियों का गठन हुआ। स्थानीय से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक हमारे कर्मठ कार्यकर्ता समाजहित में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
42
Years of Service
समाजसेवा की निरंतर यात्रा
384+
Active Members
महिला व युवा शक्ति सहित
About Mahesh Seva Sangh - Ceremony

Our Journey

१९८३ में स्थापित महेश सेवा संघ ने परंपरा और तकनीक का संगम कर समाजसेवा, संयम और सार्थक संबंधों का मार्ग प्रशस्त किया।

1983 — Establishment
Visionary founders laid the groundwork for service-driven, community-first initiatives.
1990s–2010s — Community Weddings
सामुदायिक विवाह की पहल ने 29 वर्षों तक अनावश्यक खर्च पर संयम का संदेश दिया।
2010s+ — Modern Platforms
वधु-वर परिचय सम्मेलन, बायोडेटा केंद्र, और सुरक्षित Matrimonial ऐप/वेबसाइट।
Today — Wider Social Impact
रक्त/नेत्रदान जागरूकता, शैक्षणिक व स्वास्थ्य सहायता, अन्न-संयम अभियान, युवा नेतृत्व निर्माण।
संघ के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ. रमेश हेड़ा, स्व. श्री प्रकाश मूंदड़ा, जवाहर बाहेती, प्रवीण भराड़िया आदि अभिनंदन के पात्र हैं। नाममात्र शुल्क में आवश्यक वस्तुओं सहित सामूहिक विवाहों का सफल आयोजन किया गया—लगातार 28 वर्षों में 11 जोड़ों तक।

समाज में दिख रही वैवाहिक चुनौतियों का समाधान करने हेतु परिचय सम्मेलन और निशुल्क विवाह सहयोग केंद्र (बायोडेटा सेंटर) चालू है। दानदाताओं के सहयोग से संघ की स्व-वास्तु का निर्माण हुआ, जिसका लोकार्पण माननीय गणमान्य व्यक्तियों के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।

Our Mission & Values

Trust, dignity, and service—brought to life through transparent processes, community participation, and modern, secure technology.

Trust & Integrity
प्रोफाइल व प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, विश्वसनीयता और सुरक्षा।
Family & Culture
परंपरा व मूल्यों का सम्मान करते हुए आधुनिक दृष्टि।
🔒
Privacy First
व्यक्तिगत जानकारी का संरक्षण—आपके नियंत्रण में।
Community Programs
संघद्वारा हर 2 रे वर्ष अंतरराष्ट्रीय उच्चशिक्षित विवाहयोग्य युवक युवतीयो के लिएहाइटेक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है,जिसे समाज द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर भी बहुत सराहना प्राप्त होती है ।

संघ के जेष्ठ सदस्यों द्वारा विवाह जमानाके लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाता है।

समाज में होनेवाले विवाह विच्छेद समस्या की जानकारी मिलने पर जेष्ठ सदस्य मार्गदर्शन (काउंसलिंग) कराकर यह रोकने का कार्य करते है।